पंचकूला के सेक्टर 27 से एक बेहद दर्दनाक और सनसनीखेज़ मामला सामने आया है, जहाँ देहरादून निवासी एक ही परिवार के सात लोगों ने गाड़ी में ज़हर खाकर सामूहिक आत्महत्या कर ली। यह घटना मंगलवार सुबह तब सामने आई जब एक बंद गाड़ी में सभी शव बरामद किए गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान देहरादून निवासी प्रवीण मित्तल (उम्र 42 वर्ष), उनके माता-पिता, पत्नी, दो बेटियाँ और एक बेटा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि परिवार भारी कर्ज और आर्थिक तंगी से परेशान था।
सूत्रों के मुताबिक, पूरा परिवार हाल ही में पंचकूला में आयोजित बागेश्वर धाम की हनुमंत कथा में भाग लेने आया था। कार्यक्रम के बाद देहरादून लौटते समय उन्होंने यह खौफनाक कदम उठाया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें कर्ज और आर्थिक तनाव का ज़िक्र किया गया है।
जांच में जुटी पुलिस और फोरेंसिक टीम
पंचकूला डीसीपी हिमाद्री कौशिक और डीसीपी लॉ एंड ऑर्डर अमित दहिया तुरंत मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए हैं।
सभी शवों को पंचकूला के निजी अस्पतालों के शवगृह में रखवाया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है।