देश में कोविड-19 संक्रमण एक बार फिर रफ्तार पकड़ता नजर आ रहा है। बीते 24 घंटे में देशभर में 277 नए मामले सामने आए हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। उत्तराखंड में भी दो नए कोविड मरीजों की पुष्टि हुई है। राहत की बात यह है कि दोनों मामले माइग्रेंट व्यक्तियों के हैं एक महिला गुजरात से ऋषिकेश पूजा के लिए आई थी जबकि दूसरी महिला पश्चिम बंगाल से राज्य में पहुंची थी।
राज्य की स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. सुनीता टम्टा ने बताया कि सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों (CMO) को निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि वे अधिक से अधिक सैंपलिंग करें और कोविड टेस्टिंग की रफ्तार बढ़ाएं। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य के सभी अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रखा गया है।
स्वास्थ्य विभाग के दिशा-निर्देश:
- ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए
- पर्याप्त संख्या में बेड खाली रखे जाएं
- सभी संदिग्ध मामलों की जीनोम सीक्वेंसिंग कर यह पता लगाया जाए कि यह नया वेरिएंट कौन सा है
डॉ. टम्टा ने नागरिकों से अपील की है कि वे कोविड से जुड़ी सावधानियों का पालन करें और लक्षण दिखने पर तुरंत जांच कराएं। स्वास्थ्य विभाग हालात पर कड़ी नजर बनाए हुए है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।