रामनगर। विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में बाघों के साथ-साथ जलीयजीवों की गणना भी की जाती है। वहीं, कॉर्बेट पार्क में चल रही जलीय जीवों की गणना संपन्न हो गई है। इस बार इनकी संख्या में कॉर्बेट प्रशासन ने बढ़ोतरी की उम्मीद जागी है।
दरअसल, विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट पार्क में जलीय जीवों की संख्या भी पाई जाती है। बता दें कि जलीय जीवों की मौजूदगी क्षेत्र में अच्छे पर्यावरण की पहचान मानी जाती। कॉर्बेट पार्क से होकर गुजरने वाली रामगंगा नदी में
घड़ियाल, मगरमच्छ व उदबिलाव की मौजूदगी है।
आपको बता दें कि, 2008 में कॉर्बेट पार्क में मगरमच्छ-50 थे, लेकिन 2020 में मगरमच्छों की संख्या में बढ़ोत्तरी होकर 145 हो गए हैं। वहीं, घड़ियाल की बात करें तो 2008 में 109 थे, जो 2020 की गणना में घटकर कुल 75 रह गए हैं। उदबिलाऊ 2008 में 74 आंके गए थे, जो 2020 की गणना में बढ़कर 133 थे। वहीं 2022 की गड़ना की बात करें तो 2022 में मगरमच्छ 165, घड़ियाल 96,जबकि उतबिलाऊ 142 पाए गए थे।
इस साल भी कॉर्बेट प्रशासन ने जलीय जीवों की गणना का कार्य किया है, जिसमें 50 से ज्यादा कर्मचारियों की मदद से तीन दिनों तक इनकी गणना का कार्य किया गया। वहीं जानकारी देते हुए कॉर्बेट पार्क के पार्क वार्डन अमित ग्वासाकोटी ने बताया कि हर वर्ष जलीव जीवों की गड़ना का कार्य किया जाता है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष इन सभी के आंकड़ों में बढ़ोतरी की उम्मीद है।