एक बार फिर से उत्तराखण्ड में जंगल की आग ने विकराल रुप ले लिया है । गुरुवार को प्रदेश के अल्मोडा जिले के बिनसर अभ्यारण में लगी आग ने 4 वन कर्मियों की जिंदगी लील ली । इसके अलावा चार लोग झुलस गए है जिनका इलाज अब एम्स में होगा ।
वहीं इस पूरे मामले में अब शासन ने रिपोर्ट तलब कर ली है । लेकिन सरकार इस मामले में कडे एक्शन की तैयारी में हैं । सूत्रों की माने तो कुमाँउ डिविजन के बडे अधिकारियों पर एक्शन लेने का मन सरकार बना चुकी है । और तीन आई एफ एस अफसरों पर कड़ा ऐक्शन लिया जा सकता है ।
इससे पहले भी सी एम के आदेशों के बाद मई के महीने मे लापरवाही बरतने को लेकर दस वन कर्मियों को सस्पेंड़ कर दिया गया था । हालांकि बडे अधिकारियों पर एक्शन ना लेने और छोटे कमर्चारियों को बलि का बकरा बनाए जाने के आरोप सरकार पर लगे थे । लेकिन इस बार सरकार बडे अधिकारियों को कार्रवाही के दायरे में ला सकती है ।
दरअसल सरकार को हाल ही में सुप्रीम कोर्ट से जंगलों में लगी भीषण आग पर करारी फटकार पड़ी थी । जिसके बाद प्रदेश की मुख्य सचिव खुद सुप्रीम कोर्ट के सामने पेश हुई और अपनी तैयारियों के बारे में बताया । लेकिन उसके बाद भी जंगल की आग प्रदेश में बेकाबू है।