क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) देहरादून द्वारा हाल ही में आयोजित ऑनलाइन फैंसी नंबरों की नीलामी में अभूतपूर्व उत्साह देखा गया। इस नीलामी में खास तौर पर दो प्रतिभागियों ने रिकॉर्डतोड़ बोली लगाकर न केवल चर्चाएं बटोरीं, बल्कि राज्य के राजस्व कोष में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया।
UK07HC0001 के लिए एक प्रतिभागी ने ₹13,77,000 की अब तक की सबसे अधिक बोली लगाई, जबकि UK07HC0009 के लिए दूसरे प्रतिभागी द्वारा ₹3,95,000 की बोली लगाई गई। इस ऐतिहासिक बोली प्रक्रिया में विजयी रहे दोनों प्रतिभागियों को आज आरटीओ कार्यालय, देहरादून में सम्मानित किया गया।
आरटीओ देहरादून, श्री संदीप सैनी ने प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा,
“इनके द्वारा जमा की गई धनराशि राज्य के विकास हित में एक सराहनीय योगदान है। इससे न केवल राजस्व में वृद्धि हुई है, बल्कि फैंसी नंबरों के प्रति लोगों में जागरूकता और रुचि भी बढ़ी है। इस प्रकार की नीलामी पारदर्शिता और प्रतिस्पर्धा को प्रोत्साहित करती है।”
मुख्य विशेषताएं:
- नीलामी प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन एवं पारदर्शी रही।
- प्रतिभागियों में बढ़ती रुचि से फैंसी नंबरों के लिए सकारात्मक माहौल बना है।
- नीलामी से अर्जित धनराशि राज्य के इंफ्रास्ट्रक्चर एवं सेवाओं के विकास में सहायक होगी।
आरटीओ कार्यालय ने आशा जताई कि भविष्य में भी ऐसे प्रयासों से राजस्व संग्रहण में मजबूती आएगी और लोग स्वेच्छा से प्रदेश के विकास में भागीदार बनेंगे।
आरटीओ देहरादून की यह पहल न केवल डिजिटल पारदर्शिता का उदाहरण है, बल्कि यह दर्शाती है कि जागरूक नागरिक किस प्रकार राज्य निर्माण में भागीदार बन सकते हैं।